एलन मस्क कर सकते है ट्विटर के आधे एम्प्लॉइज की छंटनी

Rozanaspokesman

विदेश

मस्क वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर पॉलिसी को भी वापस लेगें और कर्मचारियों को ऑफिस में आने को कहेंगे

Elon Musk

एलन मस्क ट्विटर कंपनी के लगभग आधे एम्प्लॉइज की छंटनी कर सकते हैं। ये जानकारी एक न्यूज एजेंसी द्वारा दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क शुक्रवार को अपने फैसले के बारे में एम्प्लॉइज को सूचित करेंगे। वहीं मस्क वर्क-फ्रॉम-एनीवेयर पॉलिसी को भी वापस लेगें और कर्मचारियों को ऑफिस में आने को कहेंगे। रिपोर्ट की माने तो ट्विटर में अभी करीब 7,500 एम्प्लॉइज है। जिनमें से करीब 3,700 की नौकरी जा सकती है।

बता दें एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। जिनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सहगल और लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और सलाहकारों की एक टीम सैन फ्रांसिस्को स्थित ऑफिस में जॉब कट और पॉलिसी में बदलावों पर चर्चा कर रही है। जिन परिदृश्यों पर विचार किया जा रहा है, उनमें से एक यह है कि जिन एम्प्लॉइज को जाने के लिए कहा जाएगा, उन्हें 60 दिनों की पेमेंट ऑफर की जाएगी।