Bangladesh News : मोहम्मद यूनुस ने कहा- शेख हसीना को भारत में बैठकर बांग्लादेश पर राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

विदेश, अमरिका

यूनुस ने यह भी कहा कि जब तक ढाका उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं करता तब तक उन्हें चुप रहना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच संबंध खराब न हों।

Sheikh Hasina should not make political comments on Bangladesh news in hindi

Bangladesh News In Hindi : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में बैठकर जिस तरह की राजनीतिक टिप्पणियां कर रही हैं, वह उचित नहीं है। यूनुस ने यह भी कहा कि जब तक ढाका उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं करता तब तक उन्हें चुप रहना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच संबंध खराब न हों।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने एक इंटरव्यू में यह बात कही। यूनुस ने ढाका में अपने आधिकारिक आवास पर कहा, "अगर भारत हसीना को तब तक रखना चाहता है जब तक बांग्लादेश (सरकार) उसे वापस नहीं ले लेती, शर्त यह होगी कि उसे (हसीना) चुप रहना होगा।" भारत के साथ मजबूत संबंधों को महत्व देता है लेकिन नई दिल्ली को “उस कथा से आगे बढ़ना चाहिए जो अवामी लीग को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को इस्लामी के रूप में चित्रित करती है और देश शेख हसीना के बिना अफगानिस्तान जैसा बन जाएगा।”

देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत में शरण ले ली। इसके बाद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। यूनुस ने कहा, "भारत में कोई भी उनके रुख को लेकर सहज नहीं है।।। वह भारत में हैं और कुछ ऐसे बयान देती हैं जिससे समस्याएं पैदा होती हैं। अगर वह चुप रहतीं तो हम इसके बारे में भूल गए होते। लेकिन भारत में वह बैठकर बातें कर रही हैं और निर्देश देना। यह किसी को पसंद नहीं है।

(For more news apart from Muhammad Yunus said - Sheikh Hasina should not sit in India and make political comments on Bangladesh News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)