Indian man gets life sentence in US: पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में भारतीय व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

यह घटना 2020 की है .

Indian man gets life sentence in US for stabbing wife to death in 2020

Indian man gets life sentence in US News In Hindi : अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में 2020 में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में एक भारतीय व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या उस अस्पताल के पार्किंग एरिया में की, जहां वह नर्स के तौर पर काम करती थी.

द सन सेंटिनल’ अखबार ने बताया कि फिलिप मैथ्यू ने मेरिन जॉय की जघन्य हत्या के आरोप का कोई विरोध नहीं किया। मेरिन जॉय अपने पति के साथ तनावपूर्ण और गाली गलौच वाले रिश्ते को खत्म करने पर विचार कर रही थी।

गाड़ी से कुचल कर की हत्या

 बता दें कि यह घटना 2020 की है जब ब्रोवार्ड हेल्थ कोरल स्प्रिंग्स में नर्स के रूप में काम कर रही जॉय (26) पर 17 बार चाकू से वार किया गया था। मैथ्यू ने अपने कार से उसकी कार को रोका, उस पर बार बार टक्कर मारी और फिर उसके जमीन पर गिरने के बाद उसे गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने बताया था कि मरने से पहले जॉय ने अपने हमलावर की पहचान बता दी थी।

जॉय के एक रिश्तेदार जॉबी फिलिप ने शुक्रवार को बताया कि जॉय की मां को ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि उनकी बेटी का हत्यारा आजीवन जेल में रहेगा और यह जानकर उन्हें राहत मिली है कि कानूनी प्रक्रिया खत्म हो गयी है।’’