Bangladesh Violence: बांग्लादेश में इस मशहूर अभिनेता और उसके पिता की प्रदर्शनकारियों ने पीट-पीटकर की हत्या

विदेश, अमरिका

खबर है कि सोमवार को दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

Bangladesh Violence Actor Shanto Khan and his father selim khan beaten to death by the mob news in hindi

Bangladesh Violence: बंग्लादेश में इस समय हालात बहुत ही खराब हो गए हैं. हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है और इस आग में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीच यहां के मशहूर अभिनेता शान्तो खान और उसके पिता की भी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. खबर है कि सोमवार को दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.  जानकारी के अनुसार शांतो के पिता सलीम अवामी लीग पार्टी से जुड़े थे. वो एक फिल्म निर्माता थे  और उन्होंने हसीना के पिता मुजीब-उर-रहमान पर आधारित फिल्म बनाई थी.

ढाका से आई एक खबर के मुताबिक, दोनों सोमवार को अपने घर से भाग रहे थे. फर्रकाबाद बाजार में भीड़ ने उन्हें घेर लिया. उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. 

शांतो खान ने 'बाबूजान', 'तुंगीपारा मियां भाई' और 'बिक्सोव' जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया। उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला चल रहा था।

इस घटना के बाद से बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में काफी डर का माहौल है. कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम कर चुके टॉलीवुड अभिनेता जीत ने एक्स पर उन्होंने हिंसा के सामने आए दृश्यों को चकनाचूर करने वाला बताया. 

बता दे कि बंग्लादेश में फिलहाल अंतरिम सरकार रहेगी. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के प्रेस सचिव ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी. 

यहां बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कुछ दिनों के लिए भारत में रह सकती हैं। ब्रिटेन में शरण पाने की उनकी उम्मीदें धूमिल होती दिख रही हैं. वहां की सरकार ने संकेत दिया है कि ब्रिटेन पहुंचने पर बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

(For more news apart from Bangladesh Violence Actor Shanto Khan and his father selim khan beaten to death by the mob news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)