Nepal Helicopter Crash: नेपाल में फिर हुआ विमान दुर्घटना, 5 लोगों की मौके पर मौत

विदेश, अमरिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भयानक हेलीकॉप्टर हादसा नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी में हुआ।

Nepal Helicopter Crash Today news air dynasty helicopter crash in nepal

Nepal helicopter Crash: नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी इलाके में एक एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. नेपाल पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिकों समेत कुल पांच लोग सवार थे। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हेलीकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जा रहा था. ये हादसा नेपाल के नुवाकोट में हुआ है. एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में आग लग गई और उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल को मौके पर भेजा.

उड़ान भरने के 3 मिनट बाद संपर्क टूटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भयानक हेलीकॉप्टर हादसा नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी में हुआ। इस हेलीकॉप्टर में 4 चीनी नागरिकों समेत पांच लोग सवार थे. हेलीकॉप्टर में पायलट के तौर पर कैप्टन अरुण मल्ल मौजूद थे. टीआईए से उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का अचानक संपर्क टूट गया। कुछ देर बाद हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई।

 दुर्घटना कैसे हुई?

हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण पहाड़ी से टकराना माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर पांच लोगों को लेकर काठमांडू से रसुवा के लिए उड़ा था। इसके बाद हेलीकॉप्टर नुवाकोट जिले के सूर्य चौर-7 में एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पहाड़ी से टकराने के बाद विमान में आग लग गई और 5 लोगों की मौत हो गई.

इससे पहले भी एक हादसा हो चुका है 

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि नेपाल में किसी हादसे की खबर सामने आई है. 24 जुलाई को भी नेपाल में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरते समय विमान में आग लग गई. विमान में मौजूद 19 यात्रियों में से 18 यात्रियों की आग में मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.

For more news apart from Nepal Helicopter Crash Today news air dynasty helicopter crash in nepal, stay tuned to Rozana Spokesman)