राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने पूरे इज़राइल में की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है. 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

PHOTO

नई दिल्ली: हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, गाजा पट्टी से इजराइल की ओर बड़ी संख्या में रॉकेट दागे गए हैं. इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है. 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है.

हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 

हमास और इस्लामिक जिहाद द्वारा कम से कम 22 इजरायलियों की हत्या, 500 से अधिक लोगों के घायल होने और कुछ नागरिकों को बंधक बनाए जाने के बाद इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने शनिवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की। इजरायल के सभी शहरों में इमरजेंसी लागू हो गई है। इजरायल की राजधानी तेल अवीव सहित कई इलाकों में, सड़कें और समुद्र तट पूरी तरह से खाली हो चुके हैं।