अफगानिस्तान में दो दिनों के भीतर हुआ दूसरा बम विस्फोट

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

Representational Image

अफगानिस्तान:  तालिबान शासित अफगानिस्तान में बम-धमाके की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं यहां दो दिन के अंदर दूसरा बम धमाका हुआ है. मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में तालिबान के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय तालिबान के प्रांतीय उप-गवर्नर के अंतिम संस्कार के लिए मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।

हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.गृह मंत्रालय के मुताबिक, कुछ दिन पहले हुए हमले में प्रांतीय डिप्टी गवर्नर भी मारे गए थे, जिनकी याद में दुर्घटनास्थल पर नमाज अदा की गई थी.

आंतरिक मंत्रालय के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी ठाकोर के अनुसार, नबावी मस्जिद के पास गुरुवार को हुए विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए। ठाकोर ने कहा कि आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. हाल ही में बदख्शां की राजधानी फैजाबाद में एक हमले में उप राज्यपाल निसार अहमद अहमदी और उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे।

मंगलवार को एक कार बम विस्फोट में बदख्शां के उप गवर्नर निसार अहमद अहमदी  की मौत हो गई था .मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक मोआज़ुद्दीन अहमदी ने आज हुए विस्फोट की पुष्टि की है।