कैलिफोर्निया स्टेट एसेंबली ने आचार्य लोकेश मुनि को मानवीय कार्यों के लिए किया सम्मानित

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

आचार्य लोकेश ने धन्यवाद देते हुए कहा, ''यह मेरा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और अध्यात्मिक मूल्यों का सम्मान है।''

फोटो साभार PTI

वॉशिंगटन: कैलिफोर्निया स्टेट एसेंबली ने जैन समुदाय के प्रख्यात आचार्य लोकेश मुनि को अहिंसा, शांति, सद्भाव और वैश्विक भाईचारे के विचारों को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

कैलिफोर्निया स्टेट एसेंबली के स्पीकर एंथनी रेन्डन और सीनेट के अध्यक्ष प्रो टेम्पोरे ने भारतीय अध्यात्मिक गुरू को सोमवार को सम्मानित किए जाने के बाद बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''कैलिफोर्निया स्टेट एसेंबली और सीनेट दोनों सदनों ने #जैन आचार्य लोकेश जी को मानवीय कार्यों के लिए सम्मानित किया है।''

आचार्य लोकेश ने धन्यवाद देते हुए कहा, ''यह मेरा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और अध्यात्मिक मूल्यों का सम्मान है।''

‘अहिंसा विश्व भारती’ और ‘वर्ल्ड पीस सेंटर’ के संस्थापक आचार्य लोकेश को कैलिफोर्निया स्टेट एसेंबली और सीनेट के अन्य सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी। भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता अजय भूटोरिया ने कहा कि दोनों सदनों में कार्यवाही के दौरान जैन समुदाय के अध्यात्मिक गुरू को सम्मान मिलना भारत और अध्यात्मिक जगत के लिए गर्व की बात है। आचार्य लोकेश मुनि को पिछले महीने वॉशिंगटन में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सम्मानित किया गया था।