बाइडन-मोदी के बीच रचनात्मक, व्यावहारिक संबंध हैं : अमेरिकी एनएसए

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

अमेरिकी एनएसए ने कहा- दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर साझा हित जताए हैं तथा अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है।

Biden-Modi have a constructive, practical relationship: US NSA

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रचनात्मक और बहुत व्यावहारिक संबंध हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात से पहले यह टिप्पणी की।

सुलिवान ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं बताना चाहूंगा कि राष्ट्रपति बाइडन के पदभार संभालने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस के करीब रहे हैं और दोनों को कई बार मुलाकात करने तथा फोन पर और वीडियो कॉल पर बात करने का अवसर मिला है।’’.

 US NSA  ने कही  ये बात

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर साझा हित जताए हैं तथा अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है। सुलिवान ने कहा, ‘‘जब आप इन सब चीजों को देखेंगे तो यह एक रचनात्मक, बहुत व्यावहारिक संबंध है। राष्ट्रपति बाइडन इस साल जी20 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हैं।’’

भारत अगले साल जी20 की अध्यक्षता संभालेगा और अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत की यात्रा करने की संभावना है।