कैंसर से पीड़ित बेटी के इलाज में मां ने लगा दी जीवन भर की कमाई, फिर अगले ही दिन बनी करोड़पति

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

उन्होंने 20 लाख डॉलर यानी 16 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा का लॉटरी इनाम जीता है।

Mother spent her life's earnings in the treatment of her daughter suffering from cancer

फ्लोरिडा: वाशिंगटन के फ्लोरिडा में रहने वाली एक महिला की जिंदगी एक दिन अचानक बदल गई. दरअसल महिला एक दिन में करोड़पति बन गई है। खबरों के मुताबिक उन्होंने 20 लाख डॉलर यानी 16 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा का लॉटरी इनाम जीता है। लॉटरी जीतने वाली महिला गेराल्डिन गिम्बलेट है। गिम्बलेट की बेटी को कैंसर था, उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी अपनी बेटी के इलाज पर खर्च कर दी। जानकारी के मुताबिक गिम्बलेट की बेटी को ब्रेस्ट कैंसर था।

गिम्बलेट ने कथित तौर पर उस दिन लेकलैंड गैस स्टेशन पर $2 मिलियन का लॉटरी टिकट खरीदा था जिस दिन उनकी बेटी ने कैंसर के इलाज का आखिरी दौर पूरा किया था। उस दौरान गैस स्टेशन क्लर्क ने कहा कि अब और टिकट नहीं बचे हैं, लेकिन महिला ने उन्हें फिर से खोजने का अनुरोध किया. इसके बाद दुकानदार को आखिरी टिकट मिला। जिसके बाद गिम्बलेट को पता चला कि उन्होंने खेल का पहला पुरस्कार जीत लिया है।

अब गिम्बलेट की जिंदगी में खुशियां लौट आई हैं क्योंकि उनकी बेटी का इलाज भी पूरा हो चुका है और वह ढेर सारा पैसा जीत चुके हैं. गिम्ब्लेट की बेटी ने इस घटना पर कहा कि 'जब वह बीमार थी तो उनकी मां ने उनकी देखभाल के लिए अपनी सारी बचत खर्च कर दी थी. मैं अपनी मां के लिए बहुत खुश हूं।