Who Is Riddhi Patel? जानें कौन हैं रिद्धि पटेल? जिसने अमेरिका में बेकर्सफील्ड काउंसिल के सदस्यों की दी मारने की धमकी

विदेश, अमरिका

रिद्धि पटेल 28 वर्षीय फिलिस्तीन समर्थक भारतीय अमेरिकी नागरिक हैं।

who is Riddhi Patel?

Who Is Riddhi Patel?  बुधवार को कैलिफोर्निया में बेकर्सफील्ड नगर परिषद की बैठक के दौरान शहर की मेयर और परिषद के सदस्यों को धमकी देने के आरोप में एक भारतीय-अमेरिकी महिला को गिरफ्तार किया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, "उसने परिषद के सदस्यों और रिपब्लिकन मेयर करेन गोह को जान से मारने की धमकी दी. उसका बयान काफी ज्यादा वायरल भी हुआ है. महिला की पहचान रिद्धि पटेल के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार रिद्धि ने गाजा में युद्धविराम के लिए लाए गए प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई थी.

कौन है रिद्धि पटेल? 

रिद्धि पटेल 28 वर्षीय फिलिस्तीन समर्थक भारतीय अमेरिकी नागरिक हैं। वह शहर में अक्सर ही इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती थी. कैलिफोर्निया स्थित एक समाचार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, "संगठन की वेबसाइट और उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार रिद्धि पटेल  'सेंटर फॉर रेस, पूवर्टी एंड द एनवायरनमेंट' नाम की संस्था में इकोनॉमिक डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर है. 

 रिपोर्ट के अनुसार, रिद्धि सितंबर 2020 में इस संस्था में शामिल हुईं। उनका जन्म और पालन-पोषण कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में हुआ और उन्होंने स्टॉकडेल हाई स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने 2017 में सेंट लुइस यूनिवर्सिटी से न्यूरोसाइंस में बैचलर ऑफ साइंस पूरा किया। वह 2019 में बेकर्सफील्ड लौट आईं। रिद्धि पटेल नस्ल, गरीबी और पर्यावरण केंद्र का हिस्सा होने के साथ-साथ एक मजबूत फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता भी हैं।

धमकी देने के मामले में रिद्धि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसे मुकदमा दर्ज करने के लिए हाल ही में कोर्ट लाया गया था. अब रिद्धि की अगली पेशी 16, 24 और 25 अप्रैल को है. 

रिद्धि पटेल ने अपने भाषण में क्या कहा? 

काउंसिल की सुनवाई के दौरान रिद्धि ने कहा, "आप सब लोग बेहद ही घटिया इंसान हो और ईसा मसीह यहां होते तो उन्होंने खुद ही आप लोगों को मार दिया होता. आपने में से किसी को भी परवाह नहीं है कि फिलिस्तीन में क्या हो रहा है या किसी ऐसे देश में जहां लोगों को सताया जा रहा है. आप लोगों में से किसी को इस बात की भी परवाह नहीं है कि यहां पर किस तरह से लोगों पर जुल्म किया जा रहा है."

रिद्धि ने आगे कहा, "काउंसिल के लोग महात्मा गांधी को लेकर परेड करते हैं और चैत्र नवरात्रि नामक एक हिंदू त्योहार इस सप्ताह शुरू हो रहा है. मैं आपको याद दिलाती हूं कि जिन छुट्टियों को हम मना रहे हैं. उसे ग्लोबल साउथ में लोग अपने उत्पीड़कों के खिलाफ हिंसक क्रांति के तौर पर जानते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि कोई आए और गिलोटिन (गर्दन काटने वाली मशीन) लाकर आप सभी लोगों को मौत के घाट उतार दे."

(For more news apart from Know who is Riddhi Patel? Who threatened to kill Bakersfield Council members in America, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)