टॉपलेस होकर पोज देने वाली फिनलैंड की पूर्व PM सना मारिन ने लिया राजनीति से संन्यास, कई विवादों में रही घिरीं

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

इससे पहले एक और वीडियो भी सामने आया था, जिसमें  मारिनअपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही थीं.

Former PM of Finland Sanna Marin

फिनलैंड- फिनलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री सना मारिन ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. 37 साल की सना दुनिया की सबसे खूबसूरत नेताओं में से एक हैं। साल 2019 में वह फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं। गौरतलब है कि अगस्त 2022 में सना की एक आपत्तिजनक फोटो वायरल हुई थी.

जिसमें सना मरीन अपने सरकारी आवास पर दो महिलाओं के साथ टॉपलेस होकर किस करती और पोज देती नजर आ रही थीं। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद देश में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस मुद्दे का जमकर विरोध किया था और सना के इस्तीफे की मांग की थी.

इससे पहले एक और वीडियो भी सामने आया था, जिसमें  मारिनअपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही थीं. इसके बाद देश में यह चर्चा छिड़ गई कि प्रधानमंत्री अपने सरकारी आवास पर पार्टी कैसे दे सकती हैं. क्या उन्हें ऐसा करने का अधिकार है?

फिनलैंड की तत्कालीन प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह शराब के नशे में दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही थीं.

विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि सना मरीन ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी में ड्रग्स लिया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह सिर्फ शराब पीती हैं, नशा नहीं करती। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि वह ड्रग टेस्ट कराने को तैयार हैं। बाद में जब उसकी जांच की गई तो वह निर्दोष पाई गई थी।
 
2021 में जब कोरोना के डर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया था और दिलों में डर पैदा कर दिया था, तब फिनलैंड के तत्कालीन पीएम ने एक पार्टी रखी थी. इसके बाद लोगों ने सना मरीन की तीखी आलोचना की. कुल मिलाकर सना हमेशा विवादों में रही हैं लेकिन अब उन्होंने राजनीति छोड़कर एक एनजीओ में काम करने का फैसला किया है।