न्यूजीलैंड में हॉस्टल में लगी भषण आग, 6 लोग जिंदा जले, 20 अभी भी लापता

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

 दमकल कर्मियों 52  लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, ...

Hostel fire in New Zealand, 6 people burnt alive, 20 still missing

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में मंगलवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर चार मंजिला हॉस्टल में आग लग गई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग लापता हैं। हॉस्टल का नाम लोफर्स लॉज हॉस्टल है, जिसमें 92 कमरे थे। आग पर काबू पाने के लिए 90 दमकल कर्मियों और 20 दमकल वाहनों ने काम किया।

 दमकल कर्मियों 52  लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिनमें से 5 लोगों को हॉस्टल की छत से बचा लिया गया. एक शख्स ने तो जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग भी लगा दी. जो बुरी तरह घायल हो गया। आपातकालीन सेवाएं अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। इसके लिए आम नागरिकों की मदद भी मांगी गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है.

प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने स्थिति को गंभीर बताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, पुलिस का कहना है कि मरने वालों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य बोर्ड के मुताबिक इस हॉस्टल में रहने वाले ज्यादातर लोग ऐसे थे जिनके पास अपना घर नहीं था. यहां कई बुजुर्ग भी रह रहे थे। जो अब तक सदमे में हैं।

हॉस्टल के आसपास की इमारतों में लोगों को अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने को कहा गया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के एक अधिकारी ने कहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने में अभी वक्त लगेगा।