US Presidential Election 2024: ट्रम्प को 'हिटलर, सनकी' कह चुके वेंस बने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार; पत्नी है भारतीय

विदेश, अमरिका

ट्रम्प ने जेडी वेंस (39) को रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है।

US Presidential Election 2024

US Presidential Election 2024 News: डोनाल्ड ट्रम्प आधिकारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के से उम्मीदवार नामित हो गए। इसके साथ ही उन्होंने जेडी वेंस (39) को रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। कभी  ट्रम्प के मुखर आलोचक रहे वेंस उन्हें 'मूर्ख, बेवकूफ, हीरोइन, हिटलर, सनकी' तक कह कि चुके हैं। हालांकि बाद में उन्होंने ट्रम्प से माफी रान मांगी और उनका पॉपुलिस्ट एजेंडा अपना लिया। अब वे ट्रम्प के सबसे बड़े समर्थकों में हैं। नॉमिनेशन के साथ ही वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकुरी भी चर्चा में हैं। वह, भारतीय अमेरिकी हैं। सामान्य पृष्ठभूमि वाले वेंस कैसे बने ट्रम्प की पहली पसंद, चलिए जानते हैं...

• यूएस मरीन, वेंचर कैपिटलिस्ट से सीनेटर बने वेंस को ख्याति 2016 में उनकी आत्मकथा 'हिलबिली एलेजी' के आने पर मिली। इसमें उन्होंने अपने पैतृक शहर ओहियो में विनिर्माण के पतन के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक प्रभावों का वर्णन किया था। इस पर फिल्म भी बनी। इस सफलता को भुनाते हुए वेंस ने कामकाजी लोगों, ग्रामीण श्वेत वोटर्स के बीच ट्रम्प के एजेंडे को आगे बढ़ाया। ट्रम्प के पहले चुनाव में अहम भूमिका निभाई। वेंस ट्रम्प के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' कैंपेन के सबसे बड़े समर्थकों में हैं। वे ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसी, विदेशी मदद कम करने जैसे फैसलों को सही ठहराते हैं। बड़े मुद्दों पर वेंस की बेबाकी से ट्रम्प बहुत प्रभावित हैं। एक बार वेंस ने खुद कहा था कि 2016 में मैंने ट्रम्प को वोट नहीं दिया। राष्ट्रपति के तौर पर पहला कार्यकाल खत्म होने के बाद वे ट्रम्प से मिले। तब वेंस को कागजों का ढेर दिखाते हुए ट्रम्प ने कहा था- यह सब बकवास आपने मेरे खिलाफ लिखी-बोली हैं। इसके बाद वेंस ने ट्रम्प से माफी मांगी। यहीं से दोनों के रिश्तों में सुधार आया और बाद में ट्रम्प ने सीनेट के लिए वेंस का समर्थन किया। 

वेंस का बचपन मुश्किलों में बीता था। मां को नशे की लत थी, पिता ने छोड़ दिया था। परवरिश दादा-दादी ने की। करियर मरीन कमांडों की तरह की। फिर ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की।  

पत्नी को मानते हैं गुरु...

वेंस और ऊषा की मुलाकात 2013 में येल में पढ़ाई के दौरान हुई। दोनों ने 2014 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल हैं। ऊषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश से अमेरिका आकर बसे थे। इन दिनों ऊषा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं। वेंस ऊषा को अपना आध्यात्मिक गुरु बताते हुए कहते हैं, वो उन सवालो को समझ जाती है जो मुझे पता तक नही होते. वेंस जीते को उषा पहली हिंदु महिला होगी जो उपराष्ट्रपति की पत्नी है. 

ट्रम्प ने क्यों बनाया रनिंग मेट

• वेंस लंबे यूक्रेन की मदद करने जैसे तमाम स मसलों पर बाइडेन पर सीधा हमलावर रहे हैं। इसके चलते वे ट्रम्प के बड़े बेटे डोनाल्ड  ट्रम्प जूनियर के करीब आ गए। ट्रम्प जूनियर ने ही पिता को सीनेट के लिए वेंस का समर्थन करने और रनिंग मेट चुनने के लिए मनाया। 

• वेंस को चुनने का एक मकसद यह भी कि ट्रम्प बेटे की सियासी राह खोलना चाहते हैं। इसलिए किसी बड़े-प्रभावी नेता को रनिंग मेट बनाने की जगह लो-प्रोफाइल को चुना।  चुनावी रैली में ट्रम्प पर जानलेवा हमले के बाद वेंस ने बाइडेन पर सीधा हमला किया वेळ था। उन्होंने खुले तौर पर हमले के लिए बाइडेन के बयानों को जिम्मेदार ठराया।

(For More News Apart from US Presidential Election 2024 Trump Picked JD Vance As His Vice President Candidate News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)