Singapore News: सिंगापुर में भारतीय मूल के मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दिया इस्तीफा

विदेश, अमरिका

भ्रष्ट आचरण अन्वेषण ब्यूरो (सीपीआईबी) ने अपनी जांच के तहत पिछले साल 11 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार किया था।

Indian-origin Singapore Minister S. Ishwaran resigns over corruption charges

Singapore News:  सिंगापुर में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय मूल के परिवहन मंत्री एस. ईश्वरन ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) से इस्तीफा दे दिया। समाचार पत्र 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की खबर के अनुसार, ईश्वरन (61) संसद की सदस्यता भी छोड़ेंगे। भ्रष्ट आचरण अन्वेषण ब्यूरो (सीपीआईबी) ने अपनी जांच के तहत पिछले साल 11 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार किया था।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी के संबंध में 14 जुलाई को सार्वजनिक रूप से जानकारी दी गई थी लेकिन जांच की प्रकृति के बारे में विवरण नहीं दिया गया था। हालांकि, ईश्वरन ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को लिखे अपने त्याग पत्र में, सीपीआईबी द्वारा उन पर लगाए गए विभिन्न आरोपों को खारिज कर दिया है।

उन्होंने पत्र में कहा,'मैं आरोपों को खारिज करता हूं और अब अपनी छवि साफ-सुथरी करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा। परिस्थितियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मेरे लिए कैबिनेट, संसद सदस्य के रूप में और पीएपी के सदस्य के रूप में इस्तीफा देना उपयुक्त है।'

ईश्वरन ने प्रधानमंत्री को 17 जनवरी को लिखे पत्र में कहा था कि वह जुलाई 2023 में सीपीआईबी जांच शुरू होने के बाद से मिले वेतन और भत्ता वापस कर देंगे।