Central African Republic News: यात्रियों से भरी नाव डूबी, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

विदेश, अमरिका

300 लोगों को ले जा रही लकड़ी की नाव शुक्रवार को राजधानी बांगुई से होकर मापोको नदी पार कर रही थी

Boat full of passengers sinks, more than 50 people died news in hindi

Central African Republic News In Hindi: मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में यात्रियों को ले जा रही एक नाव नदी में डूब गई। हादसे में कम से कम 50 लोग डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लगभग 300 लोगों को ले जा रही लकड़ी की नाव शुक्रवार को राजधानी बांगुई से होकर मापोको नदी पार कर रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। स्थानीय नाविक और मछुआरे बचाव अभियान शुरू करने वाले पहले व्यक्ति थे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident news: झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 9 की मौत

बचाव अभियान में शामिल मछुआरे एड्रियन मोसामो ने कहा कि सेना के पहुंचने तक कम से कम 20 शव बरामद हो चुके थे। बांगुई यूनिवर्सिटी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि सेना का तलाशी अभियान तेज होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ रही है।

खैर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हादसे के दौरान नाव में कई लोग सवार था, वहीं इस दौरान अचानक हुए हादसे के बाद अचानक नाव में अफरा तफरी मच गई जिसके चलते कई लोग नदी में डूब गए।

(For more news apart from Boat full of passengers sinks, more than 50 people died News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)