US News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करेगा अमेरिका- मैथ्यू मिलर

विदेश, अमरिका

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.

US News: America will support direct talks between India and Pakistan- Matthew Miller

US News: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन किया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि सीधी बातचीत की गति, दायरा और रूपरेखा दोनों देशों को ही तय करना चाहिए। इसके साथ ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.

मैथ्यू मिलर ने कहा, ''जैसा कि हमने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करते हैं और उसकी गति, दायरा तथा रूपरेखा उन्हें ही निर्धारित करनी चाहिए, हमें नहीं।''

इंडो-पैसिफिक रणनीति पर अमेरिका ने कहा कि भारत न केवल सरकारी स्तर पर, बल्कि लोगों से लोगों के स्तर पर भी अमेरिका का करीबी भागीदार बना हुआ है। अमेरिका इंडो-पैसिफिक रणनीति पर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के साथ काम करना जारी रखेगा। मैथ्यू मिलर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की बधाई टिप्पणी पर अमेरिका की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अपने महत्वपूर्ण संबंधों को महत्व देते हैं और दोनों देशों के बीच सीधे संवाद का समर्थन करते हैं। लेकिन गति, दायरा और चरित्र दोनों देशों द्वारा निर्धारित किया जाना चाहिए, न कि अमेरिका द्वारा। 

आपको बता दें कि 10 जून को पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी थी. इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि हालिया चुनावों में बीजेपी की सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के विश्वास को दर्शाती है. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दोनों को धन्यवाद दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने मिलर से पूछा कि पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद भारत-अमेरिका संबंध कहां खड़े हैं? इसके जवाब में मिलर ने कहा, अमेरिका-भारत के बीच घनिष्ठ आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। दोनों देश इंडो-पैसिफिक रणनीति पर कार्यशील भागीदार बने रहेंगे।

 (For More News Apart from US News: America will support direct talks between India and Pakistan- Matthew Miller, Stay Tuned To Rozana Spokesman)