बोरिस जॉनसन के खिलाफ सामने आए कोविड नियमों के उल्लंघन के नए आरोप

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर लगे नए आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें ‘विचित्र और अस्वीकार्य’ करार दिया है।

Fresh allegations against Boris Johnson of breach of Covid rules surfaced

लंदन:  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खिलाफ कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के उल्लंघन के नए आरोप सामने आए हैं, जिन्हें लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। जॉनसन को लॉकडाउन से जुड़े नियमों का उल्लंघन कर 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आवास) पर पार्टी आयोजित करने के आरोपों के बाद पिछले साल जुलाई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर लगे नए आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें ‘विचित्र और अस्वीकार्य’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन कर किसी ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय का दौरा नहीं किया था। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के कैबिनेट कार्यालय ने लॉकडाउन के दौरान जॉनसन से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे कुछ लोगों की यात्राओं को लेकर आगंतुक डायरी की कुछ प्रविष्टियां पुलिस के पास भेजी हैं।.

‘द टाइम्स’ के मुताबिक, जॉनसन के खिलाफ टेम्स वैली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, क्योंकि उनकी आगंतुक डायरी की कुछ प्रविष्टियों से संकेत मिलते हैं कि जब कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के तहत लोगों के बंद जगहों पर इकट्ठा होने और पार्टी करने पर प्रतिबंध था, तब कुछ परिवार और दोस्त उनसे (बोरिस से) मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे।

कैबिनेट कार्यालय ने कहा, “सिविल सेवा संहिता में निर्दिष्ट दायित्वों के अनुरूप उपरोक्त सामग्री संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है और अब आरोपों की जांच करने की जिम्मेदारी उन पर है।” कैबिनेट कार्यालय के मुताबिक, ये आरोप उस समय सामने आए, जब कोविड जांच दल को सबूत उपलब्ध कराने के लिए सामग्री जुटाई जा रही थी। ब्रिटिश सरकार ने महामारी के प्रबंधन और उसके प्रभाव का आकलन करने के लिए स्वतंत्र कोविड जांच दल का गठन किया है।.