Kenya Protests News: केन्या में नए टैक्स बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, भारत ने अपने नागरिको के लिए जारी की एडवाइजरी

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के कुछ हिस्सों में आग लगा दी.

India issued advisory for its citizens

Kenya Protests News: अफ्रीकी देश केन्या में 'टेक्स के बढ़ते बोझ से नाराज हजारों लोग सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारी मंगलवार को संसद परिसर में घुस गए। केन्या की संसद में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें दस प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के कुछ हिस्सों में आग लगा दी. जब प्रदर्शनकारी केन्याई संसद परिसर में दाखिल हुए तो सांसद टेक्स बढ़ाने के विधेयक यानी  नए टैक्स बिल पर बहस कर रहे थे। इस बीच नैरोबी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 10 लोगों की मौत हो गई है. गोलीबारी में 50 लोग घायल हो गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रदर्शन में ज्यादातर युवाओं ने हिस्सा लिया।

 इस हिंसा से भारत सरकार भी चिंतित है. केन्या में मौजूद भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीयों के लिए कुछ दिशानिर्देश साझा किए हैं।

भारत द्वारा अपने नागरिकों को जारी की गई एडवाइजरी

भारतीय उच्चायोग ने एक एडवाइजरी में कहा, "मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, गैर-जरूरी आवाजाही को सीमित करने और स्थिति सामान्य होने तक विरोध और हिंसा से बचने की सलाह दी जाती है।" 

भारतीयों से कहा गया है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और हिंसा वाली जगहों से दूर रहें। साथ ही लगातार दूतावास के संपर्क में रहें।  एक आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, इस समय केन्या में करीब 20,000 भारतीय रह रहे हैं।

(For more news apart from  Kenya new tax bill People Protest, India issued advisory for its citizens , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)