Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हमला, 200 से ज्यादा मिसाइले और ड्रोन ने कई शहरों को बनाया निशाना

विदेश, अमरिका

रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों और करीब 100 ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया.

Russia fired more than100 missiles and 100 drones on Ukraine President Volodymyr Zelensky news

Russia Ukraine War: रूसी हवाई हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को यूरोपीय देशों से उनके देश में ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोमवार को रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों और करीब 100 ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया. ये हमले यूरोपीय देशों पड़ोसी या करीब के कई पश्चिमी क्षेत्रों से भी किए गए.

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "यूक्रेन के हमारे अलग-अलग इलाकों में हम लोगों की रक्षा के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं यदि हमारे यूरोपीय पड़ोसियों के हमारे F-16 के साथ और हमारे एयर डिफेंस सिस्टम के साथ मिलकर काम करें."

 उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी एकता ने मध्य पूर्व में इतना अच्छा काम किया है, तो इसे यूरोप में भी ऐसा ही करना चाहिए। हर जगह जीवन का समान मूल्य है।'' उन्होंने यह बात जाहिर तौर पर अमेरिका की ओर से इजरायल की ईरानी प्रोजेक्टाइल को मार गिराने में मदद करने का जिक्र करते हुए कहा.

उन्होंने एक बार फिर यूक्रेन के सहयोगियों से लंबी दूरी के हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया, जिनका इस्तेमाल कीव रूसी क्षेत्र के अंदर हमले करने के लिए करना चाहता है।

ज़ेलेंस्की ने कहा, "अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य सहयोगियों के पास आतंकवाद को रोकने में हमारी मदद करने की ताकत है."


(For more news apart from Russia fired more than100 missiles and 100 drones on Ukraine President Volodymyr Zelensky news, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)