South Africa News: ईस्टर तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के साथ हादसा, 45 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, अमरिका

ल से गिरने के बाद बस में आग लग गई, जिसके बाद पेश आए इस हादसे में करीब 45 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

South Africa Accident with bus carrying Easter pilgrims, 45 people died

South Africa Bus Accident News In Hindi: दक्षिण अफ्रीका से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। जहां एक साथ एक हादसे में कई लोगों की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में ईस्टर समारोह के लिए एक बस में सवार हो कर जा रहें लोगों की बस हादसे का शिकार हो गई।

वही लोगों से भरी बस अचानक पुल से नीचे गिर गई। पुल से गिरने के बाद बस में आग लग गई, जिसके बाद पेश आए इस हादसे में करीब 45 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के रामबन में गहरी खाई में गिरा वाहन, दस लोगों की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस पड़ोसी देश बोत्सवाना से मोरिया शहर जा रही थी। देश के उत्तरी लिम्पोपो प्रांत के अधिकारियों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में केवल 8 साल का बच्चा बच गया और उसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि, उन्हें गंभीर चोटें भी आईं।

यह भी पढ़ें:  PM Modi ने बिल गेट्स के साथ की खास बातचीत, गिनाया भारत में टेक्नोलॉजी का कमाल

लिम्पोपो प्रांतीय सरकार ने कहा कि बस पुल से 164 फीट नीचे खड्ड में गिर गई और उसमें आग लग गई। प्रांतीय सरकार ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है लेकिन कई शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है और वे अभी भी बस में फंसे हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि उनका मानना है कि बस पड़ोसी देश बोत्सवाना से लोकप्रिय ईस्टर तीर्थ स्थल मोरिया शहर जा रही थी। उनके मुताबिक, बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण ये बस हादसे पेश आया है। हालांकि इस हादसे को लेकर जांच जारी है।

(For more news apart from South Africa Accident with bus carrying Easter pilgrims, 45 people died news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)