Australia News: ऑस्ट्रेलिया के फिलिप द्वीप में डूबने से चार भारतीयों की मौत

विदेश, ऑस्ट्रेलिया

‘न्यूज डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं को बुधवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे न्यूहेवन के पास चार लोगों के पानी में डूबने की ...

Australia News:Four Indians died due to drowning in Phillip Island, Australia

Four Indians died due to drowning in Phillip Island, Australia News In Hindi: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में एक समुद्र तट पर तीन महिलाओं सहित चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई। समुद्र तट पर हुई यह घटना लगभग 20 वर्षों में विक्टोरियाई समुद्री क्षेत्र में हुई सबसे भयावह हादसों में से एक है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार को विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड में घटी।

‘न्यूज डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, आपातकालीन सेवाओं को बुधवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे न्यूहेवन के पास चार लोगों के पानी में डूबने की आशंका की सूचना मिली।

‘लाइफ सेविंग विक्टोरिया’ राज्य एजेंसी के कमांडर केन ट्रेलोर ने कहा, ‘‘फिलिप द्वीप पर फॉरेस्ट केव्स के समुद्री क्षेत्र में संकट में फंसे चार लोगों की सहायता के लिए लाइफ सेविंग विक्टोरिया को बुलाया गया था, जो हमारे गश्त वाले लाइफगार्ड स्थल से केवल कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ड्यूटी पर मौजूद नहीं होने के बावजूद हमारे लाइफगार्ड ने उनमें से तीन लोगों को पानी से बाहर निकाला और हमारी एक बचाव नौका ने आखिरी व्यक्ति को भी पानी से निकाल लिया था।’’

उन्होंने बताया कि सभी बेहोश थे और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। बचावकर्मियों ने उन्हें सीपीआर देना शुरू किया, जो एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत होती है या फिर वो सांस नहीं ले पा रहा होता है अथवा बेहोश हो जाता है तो उसकी छाती को दबाकर या कृत्रिम तरीके से सांस लेने में मदद कर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) से उसकी जान बचाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Mali Gold Mine Collapse: पश्चिमी अफ्रीका के माली में सोने की खदान ढहने से 70 से ज्यादा मजदूरों की मौत

अधिकारियों ने अब तक पीड़ितों का नाम नहीं बताया है। कैनबरा में भारतीय उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस दुखद घटना की जानकारी दी।

भारतीय उच्चायोग ने लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में दिल दहला देने वाली त्रासदी। विक्टोरिया के फिलिप द्वीप में पानी में डूबने की घटना में चार भारतीयों की जान चली गई। पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। मेलबर्न की तटरक्षक जांच टीम सभी आवश्यक सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के साथ संपर्क में है।’’ ट्रेलोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह राज्य में पिछले कुछ दशकों के दौरान डूबने की सबसे बुरी घटनाओं में से एक है।

विक्टोरिया पुलिस पूर्वी क्षेत्र के सहायक आयुक्त कैरेन न्योहोम ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया कि पीड़ितों में करीब 20 वर्ष का एक पुरूष, इसी आयुवर्ग की दो महिलाएं और 43 साल की एक महिला थी।न्योहोम ने कहा कि घटना में मारी गई 43 वर्षीय महिला ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही थी और पुलिस ने पुष्टि की है कि अन्य तीन पीड़ित क्लाइड के मेलबर्न उपनगर में रहते थे। पुरूष और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 20 साल की अन्य महिला को मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। न्योहोम ने कहा, ‘‘इस त्रासदी ने चार लोगों की जान ले ली और ये कहना उचित होगा कि इसका उन परिवारों पर गहरा असर पड़ा होगा।’’ (भाषा)

(For more news apart fromFour Indians died due to drowning in Phillip Island, Australia News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)