Canada Student Visa: कनाडा ने विदेशी छात्रों को दिया झटका, स्टूडेंट वीजा में की 35 % की कटौती, भारतीयों पर पड़ेगा असर

Rozanaspokesman

विदेश, कनाडा

2024 में सिर्फ 3,64,000 नए वीजा जारी किए जाने की उम्मीद है।

Canadian government cuts student visa by 35%, it will affect Indian students

Canadian Government Cuts Student Visa By 35%, It Will Affect Indian Students: कनाडा सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जो प्रवासी छात्रों और खासकर भारतीय छात्रों जो कानाडा में जाकर पढ़ने का सपना देखते हैं, को बड़ा झटका लगा है. दरहसल, कनाडा सरकार ने आवास संकट से निपटने के लिए नए अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा पर तत्काल दो वर्ष की समय सीमा तय की है। कनाडा सरकार ने वीजा परमिट में 35 फीसदी तक कटौती करने का फैसला लिया है। इस कदम से देश में पढ़ाई करने को इच्छुक भारतीय छात्रों पर असर पड़ सकता है।

आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि समय सीमा के तहत 2024 में नए अध्ययन वीजा में 35 प्रतिशत की कमी आएगी। इस सीमा के परिणामस्वरूप 2024 में सिर्फ 3,64,000 नए वीजा जारी किए जाने की उम्मीद है। जहकि 2023 में करीब 5,60,000 वीजा जारी किए गए थे।

मार्क मिलर ने कहा कि यह समय सीमा दो वर्ष के लिए लागू रहेगी। वहीं 2025 में जारी किए जाने वाले वीजा की संख्या का इस वर्ष के अंत में पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

ग्लोबल न्यूज ने मिलर के हवाले से कहा, ‘‘ कनाडा में अस्थायी निवास में स्थिरता लाने और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि 2024 तक कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में और वृद्धि न हो, हम 2024 से राष्ट्रीय आवेदन प्रवेश पर दो वर्षों की समय सीमा निर्धारित कर रहे हैं।’’

सीबीसी न्यूज के अनुसार, देश आवास संकट से जूझ रहा है। प्रांत लगातार संघीय सरकार के समक्ष कनाडा में प्रवेश करने वाले गैर-स्थायी निवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में ही यह कदम उठाया गया है।

(For more news apart from Canadian Government Cuts Student Visa By 35%, It Will Affect Indian Students, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)