Japan Earthquake News: नए साल पर भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती जापान की धरती, सुनामी की चेतावनी जारी

विदेश, जापान

मिली जानकारी के भूकंप के बाद समुद्र का जलस्तर डेंजर लेवल तक पहुंच चुका है. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. 

Japan Earthquake News Today in Hindi

Japan Earthquake News : नए साल के दिन ही जापान की धरती एक बार फिर हिली है। यहां 7.5  तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. वहीं भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मिली जानकारी के भूकंप के बाद समुद्र का जलस्तर डेंजर लेवल तक पहुंच चुका है. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. 

ये भी पढ़ें : Team India Schedule 2024: 2024 में पूरी तरह व्यस्त रहने वाली है टीम इंडिया, फरवरी-मार्च में टेस्ट तो अप्रैल-जून में...

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

आपको बता दें कि यह भूकंप उत्तर-मध्य जापान में आया था। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाता और टोयामा के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार सूनामी के कारण समुद्र की लहरे 5 मीटर ऊंची उठ सकती है.  विभाग ने लोगें से आग्रह किया है कि वो किसी ऊंची जगहों पर चले जाए.

गौरतलब है कि बीते 28 दिसंबर को भी जापान के लोगों ने भूकंप महसूस किया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) के अनुसार, जापान के कुरील द्वीप समूह में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता मापी गई थी. भूकंप में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई थी.

(For more news apart from ‘Earthquake in Japan In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)