Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव, इंटरनेट सेवाएं बंद होने के संकेत

विदेश, पाकिस्तान

चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था पर प्रशासन की पूरी तरह से नजर रहेगी।

Pakistan Election 2024 latest update on internet news in hindi

Pakistan Election 2024 News in Hindi: गुरुवार यानी 8 फरवरी 2024 को पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले ऐसे में चुनाव से पहले ही सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करने के साथ ही कई आदेश भी जारी किए गए है। बता दें कि इस दौरान मतदान के दिन इंटरनेट कनेक्शन बंद करने की जानकारी सामने आ रही हैं। 

इंटरनेट सेवाओं को लेकर दी खास जानकारी

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्री गोहर इजाज ने मंगलवार को इसे लेकर जानकारी साझा कि अगर उसे किसी जिले या प्रांत से अनुरोध मिलता है तो सरकार इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने पर विचार कर सकती है। मंत्री ने कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी के साथ इस्लामाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान इसको लेकर जानकारी साझा की, उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी स्थान पर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन इसके साथ ही चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो सरकार इस पर निर्णय ले सकती है। 

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तीन स्तर में होगी सुरक्षा

गौर हो की पाकिस्तान में होने वाले चुनाव को लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर पूरी तरह से प्रशासन की नजर रहेगी। सरकार बिना किसी जनहानि के शांतिपूर्ण चुनाव कराने का प्रयास कर रही है। गृह मंत्री ने भी मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार तीन लेयर में सुरक्षा मुहैया कराएगी। वहीं इस दौरान चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए कमांडो को तैनात किया जाएगा। ताकि चुनाव में किसी तरह की परेशानी न हो। 

 (For more news apart Pakistan Election 2024 latest update news  in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)