भारत से 170 सिख जोड़ मेला में शामिल होने के लिए पहुंचे लाहौर

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

पांचवें सिख गुरु अर्जुन देवजी की पुण्यतिथि के अवसर पर जोड़ मेला...

representative image

लाहौर: पांचवें सिख गुरु अर्जुन देवजी की पुण्यतिथि के अवसर पर जोड़ मेला में शामिल होने के लिए करीब 170 भारतीय सिख श्रद्धालु बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। ‘इवेक्युएट ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड’(ईटीपीबी) के अवर सचिव (श्राइन) राणा शाहिद सलीम और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान (अध्यक्ष) आमिर सिंह ने वाघा सीमा पर सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया।

ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘महिलाओं समेत करीब 170 भारतीय सिख गुरुद्वारा पंजा साहिब, हसनबदल में लगने वाले जोड़ मेला में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को वाघा सीमा के रास्ते यहां पहुंचे।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय तीर्थयात्रियों को वाघा में लंगर में खाना खिलाया गया और फिर मेले में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित हसनबदल शहर भेज दिया गया। भारतीयों की अगुवाई कर रहे सरदार गुरबचन सिंह ने अपनी इस यात्रा पर प्रसन्नता जताई।