Pakistan news: पाकिस्तान के राष्ट्रपति का ऐतिहासिक फैसला, अपनी बेटी को दी देश की प्रथम महिला की मान्यता!

विदेश, पाकिस्तान

दुनियाभर के कई देशों में प्रथम महिला का दर्जा आम तौर पर देश के राष्ट्रपति की पत्नी को मिलता है।

Historic decision of President of Pakistan, daughter as the first lady of the country news in hindi

Pakistan news: पाकिस्तान में आसिफ जरदारी के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, एक ऐतिहासिक फैसले लेते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने अपनी 31 वर्षीय बेटी आसिफा भुट्टो को औपचारिक रूप से देश की प्रथम महिला के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है।

गौर हो कि दुनियाभर के कई देशों में प्रथम महिला का दर्जा आम तौर पर देश के राष्ट्रपति की पत्नी को मिलता है। लेकिन 2007 में राष्ट्रपति आसिफ जरदारी की पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान पत्नी के न होने के कारण पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने अपनी 31 वर्षीय बेटी आसिफा भुट्टो को औपचारिक रूप से देश की प्रथम महिला के रूप में मान्यता देने का फैसला किया। 

रविवार को 68 वर्षीय जरदारी ने देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस्लामाबाद के राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जरदारी की सबसे छोटी बेटी आसिफा भी मौजूद थी। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जरदारी ने आसिफा भुट्टो को पाकिस्तान की प्रथम महिला का दर्जा देने का फैसला किया है।

जरदारी की बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में आसिफा को टैग किया। ट्वीट में कहा गया, ''सभी अदालती सुनवाई में राष्ट्रपति आसिफ जरदारी का समर्थन करने से लेकर जेल से उनकी रिहाई के लिए लड़ने तक - अब पाकिस्तान की प्रथम महिला के रूप में उनके साथ खड़ी हूं।'' पोस्ट के अंत में बख्तावर ने आसिफा को धन्यवाद दिया।

खैर इस फैसले के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी की कई लोग जमकर सराहना कर रहे है। वहीं लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

(For more news apart from Historic decision of President of Pakistan, daughter as the first lady  News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)