Who is Omar Ayub? जानें कौन है उमर अयूब, पाकिस्तान के PM पद के लिए चुना गया उम्मीदवार

विदेश, पाकिस्तान

उमर अयबू के दादा जनरल मुहम्मद अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति थे .

Who is Omar Ayub? Know everything about Pakistan's new prime ministerial candidate Omar Ayub

Who is Omar Ayub? पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ है. वहीं अब पाकिस्तान के नए पीएम पद के लिए इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपने उम्मीदवार  की भी धोषणा कर दी है.  PTI  ने उमर अयूब प्रधानमंत्री पद के लिए को अपना उम्मीदवार धोषित किया है. बता दें कि  PTI का यह फैसला नवाज शरीफ द्वारा अपने भाई शहबाज शरीफ को अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज से पीएम पद के प्रत्याशी रूप से चुने जाने के एक दिन बाद आया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अभी जेल में बंद है। वहीं उमर अयूब को प्रधानमंत्री के पद के लिए उम्मींदवार नॉमिनेट किए जानें के बाद सभी हैरान है. तो चलिए आपको उमर अयूब के बारे में सबकुछ बतातें हैं...

कौन हैं उमर अयूब?(Who is Omar Ayub?)

बता दें कि उमर अयबू के दादा जनरल मुहम्मद अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति थे और उमर अयूब  भी कई बार मंत्री रह चुके हैं. उमर अयूब का जन्म 26 जनवरी 1970 को हुआ था. उनका परिवार राजनीति से ताल्लुक रखता है. उनके पिता गोहर अयबू खान भी राजनीति में सक्रिय थे. 

उमर अयबू ने पाकिस्तान के साथ -साथ विदेशों से भी शिक्षा ग्रहण की है.  उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाकिस्तान से पूरी की और फिर वो आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए. 

अयबू के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से ही इसकी शुरुआत की. बता दें कि PTI की स्थापना इमरान खान ने की थी.  फिर वो पीएम बने इस बीच अयबू ने  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में रहकर काफी पदों पर काम किया . 

अयबू PTI में रहकर आर्थिक मामलों के मंत्री, ऊर्जा मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री सहित कई पदों पर काम कर चुके हैं.  वहीं अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उन्हें पीएम पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.

(For more news apart from Pakistan PM Candidate Omar Ayub News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)