पाकिस्तान में एक बस में लगी आग, करीब 20 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

देखते ही देखते बस से आग की लपटें निकलने लगीं और पूरी बस जलकर राख हो गई.

File Photo

इस्लामाबाद - पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भयानक हादसा हुआ है। राज्य के पिंडी भट्टियां शहर में रविवार सुबह एक चलती बस में आग लग गई. इस बस में आग लगने से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. जलती हुई बस की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें आग निकलती दिख रही है.

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि जिस बस में आग लगी वह राजधानी इस्लामाबाद से कराची जा रही थी. रेस्क्यू में शामिल अधिकारियों का कहना है कि हादसा तब हुआ जब बस पिंडी भट्टियां पहुंची. यहां पहुंचते ही अचानक बस में आग लग गई। देखते ही देखते बस से आग की लपटें निकलने लगीं और पूरी बस जलकर राख हो गई.

पुलिस ने हादसे की वजह भी बताई है. पुलिस का कहना है कि बस तेज रफ्तार में थी और एक पिकअप वैन से टकरा गई। इस वैन में भारी मात्रा में डीजल लदा हुआ था. यही वजह रही कि टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई. ये हादसा इतना भयानक था कि इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल तहसील में भी बड़ा हादसा हुआ था. यहां एक वैन में विस्फोट हो गया, जिससे 11 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में दो मजदूर भी घायल हो गये.