पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा के लिए तुर्किये रवाना

Rozanaspokesman

विदेश, पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के निमंत्रण पर वहां गए हैं।

Pakistan's Prime Minister leaves for Turkey for two-day visit

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रक्षा एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत शुक्रवार को तुर्किये रवाना हुए।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री शरीफ तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के निमंत्रण पर वहां गए हैं।

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘शहबाज शरीफ इस्तांबुल शिपयार्ड में पाकिस्तानी नौसेना के चार एमआईएलजीईएम लड़ाकू पोतों में से तीसरे पोत पीएनएस खैबर का राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ मिलकर जलावतरण करेंगे।’’

एमआईएलजीईएम परियोजना दोनों देशों के बीच सहयोग को दर्शाती है। यह पाकिस्तान एवं तुर्किये के बीच रणनीतिक साझेदारी के मजबूत होने का प्रमाण है।

इस परियोजना के तहत पाकिस्तान की नौसेना के पहले लड़ाकू पोत पीएनएस बाबर का जलावतरण समारोह पिछले साल अगस्त में इस्तांबुल में किया गया था, जबकि दूसरे पोत पीएनएस बद्र का जलावरतण इस साल मई में कराची में किया गया था।

दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय स्थिति और समान हित के अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा करेंगे।

शरीफ तुर्किये के व्यापारिक समुदाय के नेताओं से भी बातचीत करेंगे।

शरीफ ने इससे पहले इस साल मई-जून में तुर्किये की यात्रा की थी।

शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति एर्दोआन के नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंधों ने रणनीतिक साझेदारी के एक नए युग में प्रवेश किया है।’