LPG Cylinder Price Hike: महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, इतने बढ़े दाम

Rozanaspokesman

देश

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.

Commercial LPG Cylinders Price Hike Today 1 march 2024 News In Hindi check latest price update

LPG Cylinder Price Hike News In Hindi: साल 2024 अपने तीसरे महीने मार्च में पहुंच चुका है. वहीं मार्च की शुरुआत ही महंगाई के साथ हुई है, क्योंकि आज से आम लोगों के खाने का बजट बढ़ जाएगा. दरहसल, 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है, जो आपके पूरे महीने के बजट को असर डालेगा. 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये और मुंबई में 26 रुपये महंगा हो गया है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई दरें IOCL की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं, जो 1 मार्च से प्रभावी हो गई हैं।

अब दिल्ली में  (Delhi LPG Cylinder Price) कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में  (Mumbai LPG Cylinder Price) इसकी कीमत 1749 रुपये होगी. इसके साथ ही कोलकाता  (kolkata LPG Cylinder Price) में कीमत बढ़कर 1911 रुपये हो गई है.  वहीं चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है.  

राहत की बात यह है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल से ही घरेलू सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा जा रहा है.  अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा.


(For more news apart from   Commercial LPG Cylinders Price Hike Today 1 march 2024 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)