Big News: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, हुई सस्ती Train की टिकटें

देश

टिकटों के दामों में 40-50 फीसदी की कमी आई है. ये बदले हुए कीमत गुरुवार से ही लागू हो चुके हैं।

train tickets became cheaper News In Hindi

Train Tickets Became Cheaper News In Hindi: पैसेंजर ट्रेनों में रोज सफर करने वाले यात्रियों  के लिए राहत की खबर सामने आई है. दरहसल, भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों की टिकट की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान कर दिया है. टिकटों के दामों में 40-50 फीसदी की कमी आई है. ये बदले हुए कीमत गुरुवार से ही लागू हो चुके हैं।

कोविड के बाद बढ़ा था किराया

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था ओऔर जब उन्हें फिर से शुरू किया गया तो टिकट की न्यूनतम कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दी गई थी। यह एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए के  बराबर थी. वहीं अब रेलवे ने लोगों को राहत दी है.

क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी

विशेष रूप से, रेलवे अधिकारियों ने सभी मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट  (मेमू)  ट्रेनों और शून्य से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए सामान्य श्रेणी के किराए में लगभग 50 प्रतिशत की कमी की है। अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) ऐप में किराया संरचना को भी तदनुसार बदल दिया गया है। किराए में यह कटौती उन सभी ट्रेनों पर लागू है जिन्हें पहले यात्री ट्रेनों के रूप में वर्गीकृत किया गया था और अब देश भर में एक्सप्रेस स्पेशल या मेमू ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है।

मध्य रेलवे यात्री सलाहकार समिति के सदस्य शिवनाथ बिजानी ने कहा कि कई डैस्टिनेशन के लिए टिकट की कीमतें उनकी पिछली दरों के मुकाबले आधी कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को जरूरी राहत मिली है। 

(For more news apart from Train Tickets Became Cheaper News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)