BJP Lok sabha Election news: भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति की पहली बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

देश

समिति के सह-संयोजक गोयल ने कहा कि देश के 3,500 विधानसभा क्षेत्रों में 916 वीडियो वैन भी चलाई गईं।

First meeting of BJP election manifesto committee news in hindi

BJP Lok sabha Election news: 1 अप्रैल को भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति की पहली बैठक में सरकार के "विकसित भारत" एजेंडे का रोड मैप केंद्र में रहा, क्योंकि आठ केंद्रीय मंत्री और तीन मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रमुख वादों पर विचार-विमर्श करने के लिए अन्य पार्टी नेताओं के साथ शामिल हुए। .

रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, इस दौरान बैठक से पहले उनका स्वागत किया गया। वहीं बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी को अपनी मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐप पर लगभग 1.70 लाख सुझाव मिले हैं।

 उन्होंने कहा, "बैठक में 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा की गई। हमारे घोषणापत्र के लिए लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्रधानमंत्री में उनके विश्वास और उनसे उनकी अपेक्षाओं को दर्शाती है।

 भाजपा नेताओं ने कहा कि लोगों से प्राप्त सभी सुझावों को विभिन्न श्रेणियों के तहत छांटा जाएगा और समिति की अगली बैठक के लिए सीमित कर दिया जाएगा। समिति के सह-संयोजक गोयल ने कहा कि देश के 3,500 विधानसभा क्षेत्रों में 916 वीडियो वैन भी चलाई गईं, जो लोगों तक पहुंचीं और घोषणापत्र के लिए उनके विचार मांगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी संयोजक हैं और कई अन्य केंद्रीय मंत्री, गुजरात, असम और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री और शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे अनुभवी लोग इसके सदस्यों में से हैं।

(For more news apart from First meeting of BJP election manifesto committee News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)