'एक देश, एक चुनाव' पर केंद्र ने बनाई कमेटी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे इसके अध्यक्ष

Rozanaspokesman

देश

केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है.

photo

नई दिल्ली -  देश में एक ही चुनाव कराने को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने 'एक देश एक चुनाव' को लेकर एक समिति का गठन किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी अधिसूचना आज जारी हो सकती है. केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. सूत्रों के अनुसार सरकार इस दौरान एक देश एक चुनाव को लेकर बिल भी ला सकती है. 

केंद्र द्वारा गठित समिति 'एक देश एक चुनाव' के कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी. साथ ही इसके लिए आम लोगों से भी राय ली जाएगी.

इधर कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को अचानक एक देश, एक चुनाव की जरूरत क्यों पड़ गई. आपको बता दें कि कल केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था. यह सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा.