INDIA Alliance: मुंबई में I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन

Rozanaspokesman

देश

विपक्षी गठबंधन आज दोपहर तक लोगो और कन्वीनर (संयोजक) का नाम जारी कर सकता है।

INDIA Alliance(file photo)

New Delhi: मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक का आज, यानी 1 सितंबर को दूसरा दिन है। मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में 28 से ज्यादा विपक्षी दल हिस्सा ले रहे हैं. 

विपक्षी गठबंधन आज दोपहर तक लोगो और कन्वीनर (संयोजक) का नाम जारी कर सकता है। कल यानी गुरुवार को हुई पहली बैठक में विपक्षी दलों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए को उखाड़ फेंकने के लिए रणनीति पर विचार किया और चुनावी तैयारी को तेज करने पर जोर दिया.विपक्षी दलों ने आपस में जल्द से जल्द एकजुट होकर एकसाथ काम करने की बात कही. 

 विपक्षी गठबंधन के  लिए आज का दिन अहम  होने वाला है क्योंकि आज की बैठक में इंडिया गठबंधन अपने लोगो को जारी कर सकता है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी आज कोई अहम फैसला लिया जा सकता है.


आपको बात दें कि एक मंच पर आए विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, जिसकी अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी, जबकि दूसरी बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को हुई थी. कांग्रेस की अध्यक्षता वाली इस बैठक में गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया था. उस समय कहा गया था कि गठबंधन की अगली बैठक में संयोजक, लोगो और सीट शेयरिंग जैसे फार्मूले पर विचार किया जाएगा. 

I.N.D.I.A. गठबंधन आज करीब 10.30 बजे अपना लोगो जारी कर सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को लोगो के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई.