Mahua Moitra Cash For Query Controversy : महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर लगाए नीजी सवाल पूछने के आरोप

Rozanaspokesman

देश

करीब  3:35 बजे महुआ मोइत्रा, दानिश अली समेत कई अन्य विपक्षी सांसद भड़कते हुए  एथिक्स कमेटी ऑफिस से बाहर निकले।

photo

Mahua Moitra Cash For Query Controversy News In Hindi:  तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा जिन्हें कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के संबंध में लोक सभा की आचार समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, ने नैतिकता समिति पर "गंदे सवाल" पूछने का आरोप लगाया है. बता दें कि महुआ मोइत्रा आज लोकसभा एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुई थी, जहां कमेटी ने उनसे पूछताछ की। करीब  3:35 बजे महुआ मोइत्रा, दानिश अली समेत कई अन्य विपक्षी सांसद भड़कते हुए  एथिक्स कमेटी ऑफिस से बाहर निकले।

महुआ मोइत्रा से एथिक्स कमेटी पर बेहद निजी सवाल पूछे जाने के आरोप लगाए। वहीं बीएसपी सांसद दानिश अली समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने गुरुवार को संसद की आचार समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया. 

गुस्से का कारण पूछने पर दानिश अली ने कहा कि चेयरमैन पूछ रहे हैं कि रात में किससे बातें करती हैं और क्या बात करती हैं। वहीं महुआ मोइत्रा ने कहा, "महुआ मोइत्रा ने कहा, "क्या यह एक नैतिक समिति है?...एक स्क्रिप्ट से पढ़ रही हूं।"("Is this an ethics committee?...reading from a script," Mahua Moitra said)