ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा: तीन ट्रेने आपस में टकराईं, 238 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

देश

रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है।

Horrific train accident in Odisha: 3 trains collided, 238 people died

ओडिशा: ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां दो ट्रैन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई और भयानक हादसा हो गया। हादसे में 238 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। हादसे को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के आपस में टकराने की वजह से हुआ. यह हादसा बालासोर के बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हुआ। 

फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। NDRF की तीन टीमें और 20 से ज्यादा फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है।रेस्कयू ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को भी लगाया गया। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। 

भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर 115 एम्बुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट्स तैनात हैं।

बता दें कि हादसे के बाद रेलवे की तरफ से मृतकों की परिजनों को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 2 लाख रूपय की मदद करने का ऐलान किया गया है.