Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे कल आएंगे, 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

देश

काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग स्टाफ और अन्य अधिकारी त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही काउंटिंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।  

Lok Sabha election results will come tomorrow news in hindi

Lok Sabha Election Results 2024 News In Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है। 4 जून की तारीख तय करेगी कि देश में अगले 5 साल तक मोदी सरकार रहेगी या सत्ता परिवर्तन होगा। देशभर में कुल 542 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती होनी है, जबकि सूरत में बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।  देशभर में 7 चरणों में वोटिंग हुई।  

इस चुनाव में 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।  जिनकी किस्मत का फैसला कल होने वाला है।  वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।  वोटों की गिनती के दौरान सभी सीटों पर वोटों की गिनती तीन स्तर की सुरक्षा के बीच होगी।  इसके साथ ही मतगणना स्थल पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं।  चुनाव आयोग ने मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए सुबह 7 बजे का समय तय किया है।  

8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने का समय हो गया है।  काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग स्टाफ और अन्य अधिकारी त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही काउंटिंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।  बिना पास वालों को मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

चुनाव में 751 पार्टियों ने हिस्सा लिया था

इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है।  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के अनुसार, नेशनल पार्टी से 1333 उम्मीदवार, स्टेट पार्टी से 532, असंबद्ध पार्टियों से 2580 और 3915 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। 2019 में 7928 और 2014 में 8205 ने चुनाव लड़ा। इतना ही नहीं इस बार 751 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे।

(For More News Apart from Lok Sabha election results will come tomorrow news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)