Rajasthan Elections Result 2023: बहुमत के पास पहुंची बीजेपी

Rozanaspokesman

देश

वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है.

Rajasthan Assembly Elections Result 2023 News in Hindi

Rajasthan Assembly Elections Result 2023 : राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर आज  नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. आज दोपहर तक। यह पता चल जाएगा कि राज्य की सत्ता किसके हाथ में होगी। जनता ने बीजेपी की तरफ हाथ बढ़ाया है या कांग्रेस की तरफ. बता दें कि राज्य में 1993 के बाद कोई भी पार्टी लागातार दोबारा अपनी सरकार नहीं बना पाई है. 30 नवंबर को आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच टक्कर देखने को मिली। किसी ने बीजेपी तो किसी ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया था. 

वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. बता दें कि आज ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी वोटों की गिणती शुरू हो चुकी है.

यहां देखें अपडेट : 

 09:55 AM  तक - बीजेपी  97 सीटें जीत चुकी है.  यानी राज्य में भाजपा अपना सरकार बना सकती है.  कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

 09:55 AM  तक -बीजेपी 115 सीटों पर आगे, कांग्रेस 72 सीटों पर आगे,  12 सीटों पर अन्य 

 09:11 AM  तक -199 सीटों पर रुझान सामने : बीजेपी 112 सीट और कांग्रेस 80 सीटों पर आगे है. अन्य ने 17 सीटों पर 

-अभी 57 सीटों पर बीजेपी और 46 सीटों पर कांग्रेस, 6 पर निर्दलीय आगे; दोपहर 12 बजे तक साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी.