सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता; सर्च ऑपरेशन जारी

Rozanaspokesman

देश

सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सेना की कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं.

23 Army personnel missing after flash flood in Sikkim

नई दिल्ली: सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में भयानक बाढ़ आ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना उत्तरी सिक्किम की है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सेना के 20 से ज्यादा जवान भी लापता बताए जा रहे हैं. सेना ने लापता जवानों की तलाश के लिए राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है. तीस्ता नदी में बाढ़ का मुख्य कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ा जाना बताया जा रहा है।

सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तीस्ता नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सेना की कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. बताया जा रहा है कि कुछ ही मिनटों में तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फीट तक बढ़ गया है. इससे सेना की गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं.

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, घाटी के कई प्रतिष्ठान बाढ़ की चपेट में आए हैं। उन्होंने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण झील में जलस्तर अचानक 15 से 20 फुट तक बढ़ गया।

गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ ने बताया कि हादसे के बाद लापता सेना के जवानों की तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर बचाव अभियान चला रहा है. हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

रक्षा पीआरओ के मुताबिक, चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसके कारण सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हुए।

आपको बता दें कि इससे पहले 16 जून को सिक्किम में बादल फटा था. यहां पाकयोंग में भूस्खलन और फिर बादल फटने से घरों में पानी भर गया. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.