भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,817 हुई

Rozanaspokesman

देश

देश में अभी तक कुल 4,41,50,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

The number of patients under treatment for Kovid-19 in India has increased to 1,817

New Delhi: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नए मामले आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,363 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,817 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,745 पर स्थिर है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है।.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,817 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,50,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।.