तेलंगाना पेपर लीक मामला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जमानत याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

Rozanaspokesman

देश

इस पर आज सुनवाई होने की उम्मीद है।

Telangana paper leak case: Hearing on BJP state president's bail plea possible today (फोटो साभार PTI)

हैदराबाद : दसवीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार  भाजपा  की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने वारंगल की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की है जिस पर गुरुवार यानि आज को सुनवाई की जा सकती है।

करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य संजय कुमार को पुलिस के एक दल ने मंगलवार देर रात उनके आवास से हिरासत में लिया था। सांसद के समर्थकों ने पुलिस को कुमार को हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

भाजपा की नेता एवं वकील रचना रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वारंगल अदातल में कल रात जमानत याचिका दायर की गई। इस पर आज सुनवाई होने की उम्मीद है। इसके अलावा तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। उस पर भी आज सुनवाई की जा सकती है।’’

वकील करुणा सागर ने बताया कि तेलंगाना उच्च न्यायालय आज दोपहर को वारंगल मजिस्ट्रेट अदालत के रिमांड आदेश के खिलाफ संजय की ‘लंच मोशन’ याचिका पर सुनवाई कर सकता है। किसी आपात स्थिति में ‘लंच मोशन’ याचिकाओं को सूचीबद्ध किए बिना उसी दिन सुनवाई के लिए अदालतों में ले जाया सकता है।

तेलंगाना में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एक प्रश्नपत्र एक ‘इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप’ के विभिन्न समूहों पर प्रसारित होने के बाद शहर की पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार को कदाचार के मामले में मुख्य आरोपी बनाया और उसके बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिर शाम को वारंगल की एक स्थानीय अदालत में उन्हें पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन अन्य लोगों के साथ 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।