राजौरी में आंतकियों से सुरक्षाबलों के बीच मुठभड़ जारी : सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, एक घायल

Rozanaspokesman

देश

कल आतंकियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.

Encounter continues between terrorists and security forces in Rajouri

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के वन क्षेत्र में चल रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि एक अन्य के घायल होने की संभावना है. सेना ने यह जानकारी दी। यहां चल रहे ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को आतंकियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक संयुक्त अभियान में आतंकवादियों को सुबह करीब 7 बजे घेर लिया गया।" इसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक आतंकवादी संभवतः घायल हो गया।"

मारे गए आतंकी के पास से एके-56 राइफल, चार मैगजीन, 56 राउंड, एक नाइन एमएम पिस्टल, तीन मैगजीन और तीन ग्रेनेड बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है और अभी यह पता नहीं चला है कि वह किस संगठन से जुड़ा था। प्रवक्ता ने कहा कि कार्रवाई जारी है।