Chandrababu met Stalin: देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन, सामने आईं तस्वीरें

देश

इस मुलाकात को लेकर एमके स्टालिन ने भी ट्वीट किया है.

Chandrababu Naidu and MK Stalin met at Delhi airport late night

Chandrababu met Stalin News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए के दो अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी को समर्थन दिया है. इससे तीसरी बार मोदी सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस मुलाकात को लेकर एमके स्टालिन ने भी ट्वीट किया है.

उन्होंने कहा कि मैंने चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी और उम्मीद जताई कि हम भाईचारे वाले तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच संबंधों को मजबूत करने में सहयोग करेंगे. मुझे विश्वास है कि वह केंद्र सरकार में दक्षिणी राज्यों की वकालत करने और हमारे अधिकारों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

T20 World Cup 2024 IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप का किया शानदार आगाज  

दरअसल, INDIA गठबंधन इंतजार करो और देखो की स्थिति में है। ऐसे में पटना से एक ही विमान से दिल्ली आए नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात और फिर दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू और स्टालिन की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि, नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस बार सहयोगी दल अपने हिसाब से मंत्रालय की मांग कर सकते हैं.

(For more news apart from Chandrababu Naidu and MK Stalin met at Delhi airport late night, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)