RCap insolvency : बढ़ाई जा सकती है आरकैप समाधान प्रक्रिया की समयसीमा

Rozanaspokesman

देश

इस सप्ताह की शुरुआत में कर्जदाताओं ने दूसरी नीलामी को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था।

RCAP resolution process deadline can be extended

New Delhi: कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल (RCAP) के कर्जदाता समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समयसीमा को इस साल 30 मई तक बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं. वर्तमान समयसीमा 16 अप्रैल को खत्म हो रही है।

चूंकि नीलामी का दूसरा दौर अभी होना बाकी है, इसलिए वर्तमान समयसीमा के भीतर समाधान प्रक्रिया को पूरा करना संभव नहीं है।

इस सप्ताह की शुरुआत में कर्जदाताओं ने दूसरी नीलामी को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था। आरकैप की समाधान प्रक्रिया को पूरा करने की समयसीमा पहले भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है। सूत्रों ने कहा कि सभी तीन बोलीदाताओं - हिंदुजा समूह की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल), टॉरेंट इन्वेस्टमेंट और सिंगापुर स्थित ओकट्री नीलामी के दूसरे दौर में भाग लेंगे।

ये सभी बोलीदाता इस समय कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) के साथ उनके द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों या चिंताओं पर चर्चा कर रहे हैं।

बोलीदाताओं की प्रमुख चिंता दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता (आईबीसी) और समाधान योजना के लिए अनुरोध (आरएफआरपी) दिशानिर्देशों के अनुसार प्रक्रिया को पूरा करने को लेकर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नीलामी के पहले दौर में हिंदुजा समूह की कंपनी की बोली नीलामी के बाद जमा की गई थी।

नीलामी के बाद बोली लगाने को टोरेंट इन्वेस्टमेंट उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे रही है क्योंकि नीलामी के अनुसार उसकी बोली सबसे ऊंची थी।

गत दिसंबर में संपन्न पहले दौर की नीलामी में टॉरेंट ने सर्वाधिक 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल ने पहले 8,110 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसे बाद में उसने संशोधित कर 9,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा था।.