Indian Hockey Team Won: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय हॉकी टीम को दी जीत की बधाई, कहा- 'Well Done'

देश

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय हॉकी टीम  को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी है.

President Draupadi Murmu congratulated the Indian hockey team for its victory, said- 'Well Done'

President Draupadi Murmu congratulated the Indian hockey team for its victory: भारतीय हॉकी टीम ने  पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले  में स्पेन को 2 . 1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने 50 साल बाद ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक जीता है । इसके साथ ही ओलंपिक में आठ बार की चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम का यह 13वां पदक है ।

ऐसे में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय हॉकी टीम  को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी है और कहा है ‘वेल डन’ भारतीय हॉकी टीम। ’’

जीत की बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमारी हॉकी टीम को हार्दिक बधाई। पांच दशक से भी अधिक समय के बाद भारत ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता है। भारतीय हॉकी के पुनरुत्थान के लिए टीम प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। इस टीम द्वारा दिखाई गई निरंतरता, कौशल, एकजुटता और लड़ने की भावना हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी। ‘वेल डन’ भारतीय हॉकी टीम। ’’

बता दे कि पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने भी खिलाड़ियो को उनकी जीत के लिए बधाई दी है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और कहा- आपका दमदार प्रदर्शन और बेदाग खेल भावना इस खेल के प्रति एक नया उत्साह पैदा करेगी.


(For more news apart from President Draupadi Murmu congratulated the Indian hockey team for its victory, said- 'Well Done', stay tuned to Rozana Spokesman)