जी20 शिखर सम्मेलन : अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे

Rozanaspokesman

देश

फर्नांडीज का दिल्ली हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत किया।

G20 Summit: Argentine President Alberto Fernandez arrives in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन 9-10 सितंबर को किया जा रहा है. इसके लिए जी-20 देशों क मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. इस बीच अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे।

फर्नांडीज का दिल्ली हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत किया। अर्जेंटीना उन पांच नए देशों में शामिल है जिन्हें ब्रिक्स फोरम में शामिल किया गया है।

बता दें कि भारत और अर्जेंटीना के बीच 1948 में औपचारिक तौर पर संबंधों की शुरुआत हुई थी. भारत और अर्जेंटीना दोनों देशों के बीच 2022 में करीब 6 अरब 40 करोड़ का व्यापार है. वहीं 2023 में अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास खोला गया.