विदेश मंत्री जयशंकर ने जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

Rozanaspokesman

देश

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

Foreign Minister Jaishankar paid tribute to General Bipin Rawat

 New Delhi : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीस) रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्यकर्मियों का पिछले साल आठ दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।

जयशंकर ने ट्वीट किया, "भारत के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद करता हूं। एक महान सैनिक, एक मजबूत नेता और एक अद्भुत इंसान।"

एकीकृत रक्षा स्टाफ (आईडीएस) मुख्यालय ने कहा कि 44 भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में सेवारत 71 सैन्य अधिकारियों ने दिवंगत कमांडर सीडीएस को श्रद्धांजलि दी।

 ट्वीट किया, ‘‘8 दिसंबर, 2021 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत और अन्य की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर, 44 भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में सेवारत 71 सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पोर्टल पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी।’’