Rain Update: 12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना, देशभर में तेजी से बह रही नदियां

देश

मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान हैं.

Weather Rain Update news in hindi

Rain Update: मौसम एक बार फिर करवट लेना शुरू कर रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक बादल छाए हुए हैं. देश के कई राज्यों में मॉनसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मुंबई में बाढ़ आ गई है तो पूरा असम जलमग्न हो गया है. हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन से हालात खराब हैं. देशभर में नदियां तेजी से बह रही हैं.

ऐसे में कई राज्यों में बच्चों के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर समेत देश के करीब 21 राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 7 राज्यों महाराष्ट्र, असम, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।

अन्य राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 12 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में कल भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 11-12 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है.

मुंबई में बारिश से हालात खराब

मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान हैं. मुंबई में एक दिन में उतनी बारिश हुई जितनी दिल्ली में एक महीने में होती है. सड़कें हों या रेलवे ट्रैक सब जलमग्न हैं. मंगलवार को मुंबई से लेकर नवी मुंबई तक सभी इलाकों में स्कूल बंद रखने पड़े. मुंबई की सड़कें नदियां बन गई हैं. लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित है. आईएमडी ने आज मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यानी आज का दिन मुंबईवासियों के लिए भी आफत लेकर आएगा.

(For More News Apart from Weather Rain Update news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)