G20 Summit 2023 की शुरुआत आज, भारत में विदेशी मेहमानों का जमावड़ा, जानें पूरा शेड्यूल

Rozanaspokesman

देश

दिल्ली का प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम आज देशी-विदेशी मेहमानों से जगमगा उठेगा.

G20 Summit 2023 begins today

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है.  दिल्ली का प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम आज देशी-विदेशी मेहमानों से जगमगा उठेगा.  सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राषट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे ताकतवर नेता भारत पहुंच चुके हैं. 

आज का  शेड्यूल-

बता दें कि आज 1.30 बजे तक भारत मंडपम के सम्मेलन हॉल में जी-20 का पहला सत्र वन अर्थ चलेगा. इस दौरान सभी नेता और मेहमान लंच भी करेंगे.  दोपहर 1.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक कई द्विपक्षीय बैठकें चलेंगी. शाम 3.30 बजे से शाम 4.45 तक जी-20 सम्मेलन का दूसरा सत्र वन फैमिली चलेगा. जिसके बात सभी मेहमान अपने-अपने होटल लौट आएंगे.  शाम 7 बजे से शाम 8 बजे तक सभी नेता और प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख डिनर के लिए आएंगे. यहां आगमन और स्वागत फोटो के साथ डिनर की शुरुआत होगी. शाम 8 बजे से रात 9 बजे तक सभी नेता डिनर के दौरान बातचीत में व्यस्त रहेंगे.  रात 9 बजे से 9.45 बजे तक एक बार फिर सभी नेता और प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख दिन के समापन के लिए भारत मंडपम के लीडर्स लॉंज में इकट्ठा होंगे.

G20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे हैं ये बड़े नेता

जो बिडेन
ऋषि सुनक
फुमियो किशिदा
जस्टिन ट्रूडो
इमैनुएल मैक्रॉन
एंथोनी अल्बानीज़
ओलाफ स्कोल्ज़
यूं सुक येओल
सिरिल रामफोसा
रिस्प टेयिप एरडोगान